महिला कल्याण समिति “दीपशिखा” आयुध निर्माणी मुरादनगर द्वारा संरक्षित हमारा विद्यालय जवाहर लाल मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, न केवल निर्माणी परिसर अपितु आस-पास के ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को शिक्षित करते हुए उनके व्यक्त्वि का सर्वांगीण विकास कर, जीवन के नवीन आशाओं के लिए तैयार करने की दिशा में निरन्तर अग्रसर है।
इस विद्यालय की स्थापना स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की स्मृति में 22 दिसम्बर 1964 को माननीया सुचेता कृपलानी (भूतपूर्व मुख्यमत्री उ0प्र) के कर कमलों द्वारा की गई। विद्यालय को वर्ष 1968 में हाईस्कूल , वर्ष 1975 में इण्टरमीडिएट तथा वर्ष 1980 में विज्ञान वर्ग की मान्यता प्रा्रप्त हुई।